नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसका चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 से पार हो गया है। पिच से गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही है। टीम इंडिया की गेंदबाजी भी खराब रही है। गेंदबाज इस बेदम नजर आ रहे हैं। भारत की खराब गेंदबाजी पर सुनील गावस्कर ने बड़ा सवाल उठाया है।
IND vs AUS 4th Test: सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को लिया आड़े हाथों, इस बयान को लेकर मचा बवाल
IND vs AUS 4th Test:ऐसा लग रहा है कि नई गेंद लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खुलकर अपने शॉट्स लगा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आप जब नई गेंद लेते हैं तो इस तरह का नजारा नहीं देखना पसंद करेंगे। आपको आक्रामक होकर विकेट लेने के लिए जाना चाहिए था।सुनील गावस्कर ने भारतीय गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए कहा,आप देश के लिए खेल रहे हैं। मेरा मानना है कि भारतीय गेंदबाजों को और बेहतर गेंदबाजी करनी जरूरी थी।
