नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में लगातार निराशाजन प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। दरअसल हैदराबाद टीम ने ऐलान किया कि कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को हटाकर केन विलियमसन (Kane Williamson) को कप्तानी सौंप दी गई है। अगले सभी मैचों के लिए हैदराबाद के कप्तान विलियमसन होंगे। ये जानकारी सनराइजर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। विलियमसन इससे पहले 2018 और 2019 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर चुके हैं। केपटाउन में सैंडपेपरगेट विवाद के बाद वार्नर को टूर्नामेंट के उस सत्र में भाग लेने से रोके जाने के बाद 2018 में उन्हें कप्तान नामित किया गया था।
फ्रेचाइजी की प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘सनराइजर्स हैदराबाद ये ऐलान करना चाहेगी कि केन विलियमसन कल के मैच के बाद से बाकी के आईपीएल 2021 टूर्नामेंट के लिए टीम की कप्तानी संभालेंगे।’
? Announcement ? pic.twitter.com/B9tBDWwzHe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 1, 2021
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक काफी निराशाजनक रहा है। टीम को लगातार हार का सामना करते हुए देखा गया है। अब तक हैदराबाद ने 6 मैच खेले हैं और 1 बार जीत हासिल की है।