News Room Post

IPL 2022, SRH New Jersey: सनराइजर्स हैदराबाद की बदली जर्सी, अब इस लुक में नजर आएगी ऑरेंज आर्मी

sunraises hedrabad

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन रोमांचक से भरपूर रहने वाला है। इस सीजन में आठ की बजाय दस टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। सभी टीमों ने आईपीएल सीजन के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। 12 और 13 फरवरी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेंगलुरु में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी 2022 में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए तैयार है। टीम ने इससे पहले ही अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन नई जर्सी में नजर आएगी। इस नई जर्सी की तस्वीर भी अब सामने आ गई है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को सोशल मीडिया पर नई डिजाइन की गई जर्सी की एक झलक शेयर की है। इस नई जर्सी की तस्वीर शेयर करते हुए SRH ने ट्वीट किया, “हम नई जर्सी पेश कर रहे। #OrangeArmy के लिए #OrangeArmour।”
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी जर्सी के नारंगी और काले रंग को बरकरार रखा है लेकिन नया मॉडल पिछले साल की तुलना में काफी आकर्षक दिखता है।


IPL 2022 के लिए SRH ने एक नया थिंक टैंक चुना है, जिसमें क्रिकेट के अपार अनुभव के साथ कोच ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन , साइमन कैटिच, हेमंग बदानी और टॉम मूडी हेड कोच हैं। न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी में इस टीम में युवा सितारे, जैसे कि उमरान मलिक और अब्दुल समद रिटेंड राईज़र्स हैं।

SRH ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद का बीते सीजन काफी खराब रहा था। 14 मैच में से सिर्फ तीन में टीम के हाथ में जीत लगी बाकी 11 में हार का मुंह देखना पड़ा।

Exit mobile version