News Room Post

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने की CM योगी से मुलाकात, कही ये बात तो यूजर्स बोले- अखिलेश धरना पर बैठ….

नई दिल्ली। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। पहला मैच हारने के बाद भारत सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही थी। लिहाजा ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज में जीवित रहने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना जरूरी था। लेकिन न्यूजीलैंड के दिए गए 100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के पसीने छूट गए। भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर तक इंतजार करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में चौका मारकर भारत को जीत दिला दी। खास बात ये भी रही कि इस मैच को देखने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। मैच के बाद टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सीएम योगी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, ”टीम इंडिया के युवा और एनर्जेटिक SKY (Mr. 360°) के साथ लखनऊ के आधिकारिक आवास पर।” बता दें कि भले ही सूर्यकुमार यादव को मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते है। आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते है। लेकिन सूर्यकुमार का परिवार मूलत: यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है।

सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इस फोटो पर खूब कमेंट भी कर रहे है। यूजर्स ने फोटो बहाने के सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी चुटरी ली।

श्वेता तिवारी नाम की एक यूजर ने लिखा, पार्टी कार्यकर्ता की शपथ न दिला दीजिएगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, अखिलेश यादव धरना पर बैठ जाएंगे।

गौरतलब है कि दूसरे टी20 मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड की टीम पस्त होते दिखाई दी। कीवी टीम 20 ओवर में 99 रन ही बना सकी। इसके बाद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को 100 रन बनाने में पसीने छूट गए। भारत ने 19.5 ओवर में यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

Exit mobile version