News Room Post

Chhatrasal Stadium Murder Case: सुशील कुमार को लेकर आई बड़ी जानकारी, कई गैंगस्टर के संपर्क में था पहलवान

Sushil Kumar

नई दिल्ली। ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सागर धनकड़ हत्या के आरोपी सुशील कुमार मामले की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को दी गई है। इस बीच सागर धनकड़ हत्या के आरोपी सुशील कुमार को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहलवान सुशील कुमार कई गैंगस्टरों के संपर्क में था। इतना ही नहीं वह जमीनी विवाद सुलझाने में कमीशन कमाता था।

सुशील कुमार नामी गैंगस्टरों के साथ मिलकर जमीन विवाद सुलझाने कब्जा दिलाने, हटाने के धंधे से भी जुड़ा था।खबरों के अनुसार, मृतक सागर ने सुशील कुमार से इसका विरोध भी किया था। सूत्र बताते है कि सुशील कुमार बतौर डिप्टी डायरेक्टर छत्रसाल स्टेडियम में कार्यरत था। वह जमीनी विवाद निपटाने, कब्जा दिलाने, हटाने के लिए मीटिंग स्टेडियम के अंदर करता था जिसके कुछ सुराग पुलिस को हाथ लगे है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने ओलंपिक में देश को पदक दिलाने वाले पहलवान सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में एक अन्य पहलवान की हत्या के मामले में छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला दिया। पुलिस ने अदालत के अंदर सुशील से पूछताछ की और फिर 12 दिनों की हिरासत में लेने की मांग की। डेप्यूटी मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने सुशील और सह आरोपी अजय को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा।

Exit mobile version