News Room Post

India vs Namibia T20 WC: शानदार तरीके से मैच जीतकर कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री को टीम ने दी विदाई

नई दिल्ली। सोमवार को भारत और नामीबिया के बीच खेले टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारत की शानदार जीत हुई है। हालांकि भारत के इस जीत का फर्क वर्ल्ड कप पर नही पड़ने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें अंकतालिका में नीचे होने की वजह से बाहर हो चुकी हैं। आपको बता दें कि टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम ने भारत के सामने 132 रन का स्कोर खड़ा किया था।

जिसका पीछा करने उतरे भारतीय टीम के दो बल्लेबाज मैदान पर जम गये। केएल राहुल और रोहित शर्मा की साझेदारी ने नामीबिया के गेंदबाजों के छक्के छुडा दिए। रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टी20 मैच में अपने 3000 रन पूरे कर लिए और इसी मैच मेंअर्धशतक ही जड़ दिया। हालांकि भारत को पहला झटका भी 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा के रूप में लगा। वे अर्धशतक बनाकर आउट हुए। उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और दो छक्के जमाये। रोहित शर्मा ने कुल 56 रन बनाये।

वहीं केएल राहुल ने भी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर ही अर्धशतक जड़ दिया। 36 गेंद पर केएल राहुल ने 54 रन बनाये जबकि सूर्य कुमार यादव ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाये जिसकी बदौलत भारत ने 9 विकेट से इस मैच को जीत लिया है।

नामीबिया के खिलाफ शानदार जीत से टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली और कोच शास्‍त्री को विजयी विदाई दी है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है।

Exit mobile version