News Room Post

T20 WC: ऑस्ट्रेलिया टीम ने अनोखे तरीके से मनाया जीत का जश्न, पैरों से जूता निकाला, बीयर डाला और पी गए

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड को आठ विकेट से करारी मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। दुबई में रविवार के दिन यह मैच खेला गया, जहां फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीम आमने-सामने थे। इस मैच में कंगारू टीम ने सात बॉल शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया, और इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे फॉर्मेट में खिताब जीतने का सपना भी पूरा हुआ। तो वहीं कीवी टीम को अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब के लिए अब और  इंतजार करना पड़ेगा।

पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है, जिसके बाद खिलाड़ी बेहद ही खुश हैं और जमकर अपनी इस खुशी का इजहार भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आईसीसी की ओर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के जश्न मनाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम के खिलाड़ी अपने जूते उतारते हैं और फिर उसमें बीयर डालकर पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड समेत ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी साथ दिखाई दे रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की पुरानी प्रथा

बताया जा रहा है कि जूते में बीयर डालकर पीना ऑस्ट्रेलियाई लोगों का पुराना रिवाज है, जिसे शूई के नाम से भी जाना जाता है। इस रिवाज के तहत जूते में ज्यादातर समय बियर ही डाली जाती है, हालांकि कुछ लोग इसमें शराब डालकर भी पीते हैं। हालांकि साल 2016 में मोटरसाइकिल रेसर जैक मिलर ने भी कुछ इसी तरह अपनी जीत की खुशी का सेलिब्रेशन किया था। हालांकि बाद में फार्मूला ग्रां प्री स्टार्स और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी इसी तरह से जीत का जश्न मनाने लगे।

Exit mobile version