News Room Post

T20 WC: कैच छोड़ने पर हसन अली और उनकी वाइफ को मिल रही थी गालियां, भज्जी ने दिया ऐसा जवाब कर दी बोलती बंद

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दूसरे सेमीफाइनल में लगातार 5 मैच जीतने वाली पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 19वें ओवर में मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ जीत के हीरो बने शाहीन शाह अफरीदी को लगातार 3 छक्के उड़ाए और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल तक पहुंचाया है। यह तो सभी जानते हैं कि हर जीतने वाली टीम में कोई हीरो होता है, तो वहीं कोई हारने वाली टीम में कोई ना कोई विलेन जरूर होता है, जिसपर गाज गिरती है। कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में।

शाहीन को छक्के उड़ाने से ठीक पहले हसन अली से वेड का कैच छूटा और उसके बाद तूफान आए तूफान में वेड हीरो बन गए और अली के खाते में गालिया आ गई। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस भी सोशल मीडिया पर न केवल हसन अली को बुराभला कहते रहे, बल्कि उनकी भारतीय मूल की वाइफ और फैमिली के लिए भी कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। वहीं इस मामलें में कई खिलाड़ी हसन अली के सपोर्ट में आ गए हैं।

भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी अपने यूट्यूब चैनल पर हसन अली को गालियां देने वालों को खूब लताड़ा हैं। उन्होंने इस दौरान साफ कहा कि किसी भी टीम और उसके फैंस को न केवल जीत, बल्कि हार का भी सामना करना आना चाहिए। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी से अहम मौके पर कई बार कैच छूट जाते हैं और कई बार कैच पकड़े भी जाते हैं। हार-जीत हर खेल का हिस्सा है।

इसके साथ ही हरभजन ने आगे कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी खिलाड़ी को कुछ भी कहे। यह भूल जाओ कि हसन अली किस देश का है। वह एक खिलाड़ी है और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है। मैच में हार के बाद उनकी फैमिली को इसमें शामिल करन गलत बात है। वह भी आखिर एक इंसान है और उससे भी गलती हो सकती है।

Exit mobile version