News Room Post

T20 WC: हसन अली ने पाकिस्तानी फैंस से मांगी माफी, कहा- ‘मुझसे ज्यादा दुखी और निराश कोई नहीं होगा’

ali

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने मिली हार के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली क्रिकेट फैंस के निशाने पर बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हे जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हसन अली को इस हार की वजह बताकर लोग न सिर्फ उन्हे ट्रोल कर रहे हैं, बल्कि जमकर गालियां भी बरसा रहे हैं। दरअसल गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान उन्होंने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था। जो पाकिस्तानी टीम को काफी भारी पड़ा, क्योंकि इसक बाद वेड ने लगातार तीन छक्के लगाकर जड़ते हुए मैच खत्म कर दिया था। वहीं क्रिकेट मैच  हुई इस घटना के बाद से ही टीम की हार के लिए पाकिस्तानी फैंस ने हसन को निशाना बना दिया था।

पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप स्टेज पर धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया था। टीम ने अपने पांचों मैच जीतकर सेमीफाइनल खेला था। वह अपने इस ग्रुप में टॉप पर रही। इस दौरान टीम अपने संतुलित स्तर पर नजर आ रही थी और उन्हें खिताब के मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन एक चूक की वजह से सेमीफाइनल में मामला हाथ से निकल गया। पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर बनाया था।

इस दौरान पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के सामने यह स्कोर काफी चुनौती के रूप देखा जा रहा था। हालांकि डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टॉयनिस और मैथ्यू वेड की धमाकेदार पारियों ने 2009 की चैंपियन टीम का सफर समाप्त कर दिया। वहीं इस मैच के बाद हसन अली फैंस का सबसे ज्यादा गुस्सा भड़का। जिसके बाद अली को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन पर कई तरह की धार्मिक टिप्पणियां भी कीं।

आखिर में ऑस्ट्रेलिया को इस जीत के लिए 10 गेंद पर 20 रनों की आवश्यकता थी जब शाहीन अफरीदी की गेंद पर उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज वेड का कैच डीप- मिडविकेट पर छोड़ दिया था। कई पूर्व खिलाड़ियों ने माना कि वह कैच मैच का रुख पलट सकता था। खुद कप्तान बाबर आजम ने भी कहा था कि अगर वह कैच हो जाता तो शायद नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना इतना आसान नहीं होता।

वहीं अब हसन अली ने खुद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस से माफी मांगी है। जिसे लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मैं जानता हूं कि आप सब दुखी हैं क्योंकि मेरा प्रदर्शन आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, लेकिन मुझसे ज्यादा दुखी कोई दूसरा नहीं होगा। मुझसे अपनी उम्मीदें मत बनाए रखिए। जब तक संभव हो पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करते रहना चाहूंगा। एक बार फिर कड़ी मेहनत करने जुट गया हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आप सबके संदेश, ट्वीट, पोस्ट, फोन और दुआओं के लिए बहुत शुक्रिया- मुझे इनकी बहुत जरूरत थी।’

Exit mobile version