News Room Post

IND vs NZ: मैच से पहले कप्तान विराट कोहली की पलटी पर सोशल मीडिया पर छाये मीम्स, जमकर उड़ा मजाक

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ भारत के मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। कप्तान विराट कोहली से उम्मीद लगाए बैठे खेल प्रशसंकों को निराशा हाथ लगी. विराट कोहली भी 9 रन बनाकर आउट हो गये।

नई दिल्ली। रविवार को दुबई में टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के लिए करो या मरो वाली स्थिति है।  अगर भारत इस मैच जो जीतती है तो ही वो आगे इस सीरीज में खेल पाएगी! वरना कम पॉइंट की वजह से टीम को बाहर होना पड़ेगा। यहां आपको बता दें कि न्यजीलैंड के साथ मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कहा कि दो मैचों के बीच एक से ज्यादा हफ्ते का अंतर ‘हास्यास्पद’ है।

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की आक्रामक बल्लेबाजी, पहला विकेट गिरा

दरअसल भारत ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पूरे सात दिन पहले 24 अक्टूबर को खेला था. मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वहीं टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच खेल रही है। इसी पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के टॉस के समय कहा, ‘यह हास्यास्पद है। हम 10 दिन में दूसरी बार खेल रहे हैं. यह काफी लंबा ब्रेक था।’

वहीं जब पाकिस्तान से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था तब विराट कोहली ने कहा था कि  ‘मुझे लगता है कि यह सभी दृष्टिकोण से हमारे लिये अच्छा रहेगा। यह जानते हुए कि हमने पूर्ण सत्र खेल लिया है, फिर हमने आईपीएल खेला जो यहां संयुक्त अरब अमीरात के मुश्किल परिस्थितियों में काफी चुनौतीपूर्ण रहा और फिर हम विश्व कप में आ गये। इसलिये हमारे लिये ये बड़े ब्रेक निश्चित रूप से बतौर टीम इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में शारीरिक रूप से अच्छी स्थिति में खेलने में मदद करेंगे।’

वहीं न्यूजीलैंड के साथ भारत के मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। कप्तान विराट कोहली से उम्मीद लगाए बैठे खेल प्रशसंकों को निराशा हाथ लगी. विराट कोहली भी 9 रन बनाकर आउट हो गये।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की खराब स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग आक्रोश दिखाने लगे। सोशल मीडिया पर लोगों ने कप्तान विराट कोहली को मैच खत्म होने से पहले ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।

देखिये सोशल मीडिया पर लोगों ने किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Exit mobile version