News Room Post

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का आज बांग्लादेश से एडिलेड में मुकाबला, सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत जरूरी

rohit sharma and shaqib ul hasan

एडिलेड। मेन इन ब्लू यानी टीम इंडिया का आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अहम मुकाबला है। टीम इंडिया भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे एडिलेड ओवल के मैदान पर पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की टीम से भिड़ेगी। एडिलेड में मंगलवार को भी बारिश हो रही थी। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी बारिश होने के आसार हैं। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया था। जबकि, साउथ अफ्रीका से मैच गंवाया। आज बांग्लादेश के साथ होने वाला मुकाबला अहम है। इसी में हार-जीत से तय होगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल तक आसानी से पहुंच सकेगी या नहीं।

टीम इंडिया ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट के 10 मुकाबले जीते हैं। बांग्लादेश 1 मैच जीता है। ऐसे में भारत की टीम मजबूत दिखती है, लेकिन बांग्लादेश कई बार उलटफेर कर चुका है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में उसके दिग्गज खिलाड़ी बहुत सफल नहीं रहे हैं। तीन मैच खेल चुके नजमुल हसन शोंतो ने 125 की स्ट्राइक रेट से 100 से कुछ ज्यादा रन बनाए। वहीं, कप्तान शाकिब उल हसन, सौम्य सरकार और लिटन दास कुछ खास नहीं कर सके। सिर्फ अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा रन ठोके हैं। टीम इंडिया की बात करें, तो केएल राहुल बिल्कुल नहीं चल रहे। फिर भी कोच राहुल द्रविड़ उनपर भरोसा जता रहे हैं। द्रविड़ ने मीडिया के सामने इसका खुलासा भी किया है।

आज के मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को लिया जा सकता है। दिनेश कार्तिक को साउथ अफ्रीका के साथ मैच में पीठ में ऐंठन आई थी। उनकी जगह पंत को खिलाया जा सकता है। इसके अलावा अक्षर पटेल भी मैच खेल सकते हैं। बांग्लादेश की टीम में शाकिब, सौम्य, शोंतो और अफीफ की वजह से आर. अश्विन को मौका मिल सकता है। अश्विन ने हालांकि साउथ अफ्रीका के साथ मैच में काफी रन दिए थे और करीब करीब नाकाम ही रहे थे।

Exit mobile version