News Room Post

T20 World Cup 2022 Points Table: बांग्लादेश से मिली जीत के बाद भारत टॉप पर, Pak को तगड़ा झटका, जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

T20 World Cup 2022 Points Table: सबसे पहले बात करें ग्रुप-2 के प्वाइंट टेबल की तो, एक बार फिर टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर पहले स्थान पर काबिज हो गई है। भारत का नेट रन रेट में काफी अच्छा है। भारत को अब अपना आखिर मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो वो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप में बुधवार को भारत ने एडिलेड में खेले गए दिलचस्प मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हराया दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने 20 ओवर में 185 रनों का टारगेट दिया। लेकिन बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया। जिसके बाद बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि बारिश से पहले बांग्लादेश की बैटिंग शानदार देखने को मिली। लेकिन बारिश के बाद बांग्लादेश टीम भारत के आगे बेबस होती दिखाई दी। लिटन दास के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय बॉलर के आगे नहीं टिक सका और भारत ने ये मैच 5 रन से जीत लिया। बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस जीत के बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह भी आसान हो गई है। भारत की इस जीत ने पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ कर दी है। पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना करीब-करीब खत्म हो गया।

ग्रुप-2 प्वाइंट टेबल: 

सबसे पहले बात करें ग्रुप-2 के प्वाइंट टेबल की तो, एक बार फिर टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर पहले स्थान पर काबिज हो गई है। भारत का नेट रन रेट में काफी अच्छा है। भारत को अब अपना आखिर मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो वो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन भारत की इस जीत ने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है और पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना कठिन हो गया है। प्वाइंट टेबल में 5 अंक के साथ अफ्रीकी टीम दूसरे स्थान पर है। अगर अफ्रीका अपने दोनों मैच में से एक भी जीत जाती है तो वो आसानी से सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी। बता दें कि दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

ग्रुप-1 प्वाइंट टेबल: 

वहीं ग्रुप-1 प्वाइंट टेबल की बात करें तो, न्यूजीलैंड 5 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड टीम भी 5 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। हालांकि ग्रुप-1 में ये साफ नहीं हो पाया है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंची है। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तीनों ही सेमीफाइनल की रेस में है।

Exit mobile version