नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2022 के सभी मुकाबले बेहद दिलचस्प रहे हैं। इस विश्वकप के दौरान जिंबाब्वे और नीदरलैंड जैसी टीमों ने बड़ा उलटफेर किया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब तेजी से अगले चरण की ओर बढ़ रही है। अब टीमों की एलिमिनेशन शुरु हो चुकी है और सेमीफाइनल की रेस काफी रोचक हो गई है। अब तक सुपर-12 से केवल दो ही टीमें बाहर हुई हैं और 10 टीमों के बीच सेमीफाइनल की रेस चल रही है। भले ही कुछ टीमें आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई हैं, लेकिन उनके सेमीफाइनल में जाने की कोई उम्मीद नहीं है। बाहर होने वाली टीमों की बात करें तो अफगानिस्तान और नीदरलैंड आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी हैं। आइए जानते हैं बाकी टीमों का क्या हाल है। हम आपको सभी टीमों के सेमीफाइनल समीकरण और पॉइंट्स टेबल के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
आपको बता दें कि ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड इस समय सबसे मजबूत स्थिति में है और उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका है। इस ग्रुप में फिलहाल न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पास चार मैच खेलने के बाद पांच-पांच प्वाइंट हैं। न्यूजीलैंड अगर आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत लेती है तो वे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।
ग्रुप- 2 में भारत और दक्षिण अफ्रीका है सबसे मजबूत टीमें
वहीं अगर हम टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप- 2 की बात करें तो इसमें भारत और अफ्रीका सबसे मजबूत टीमों के रूप में सामने आई हैं। ग्रुप-2 से भारत ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। भारत ने अपने आखिरी मैच में अगर जिम्बाब्वे को हरा दिया तो सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगे।