News Room Post

NZ vs AUS, T20 World Cup 2021 Final: भारत से कभी न भिड़ने वाली टीम हमेशा चैंपियन बनी, कौन बन सकता है विश्व विजेता?

नई दिल्ली। रविवार 14 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। इसके बाद दुनिया को टी20वर्ल्ड कप में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को नया चैंपियन मिल जाएगा। चैंपियन बनने के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकरा रही हैं। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार इस विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार। 2010 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी।

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले एक फैक्ट की चर्चा खूब हो रही है। दरअसल, 2007 से 2016 के बीच कुल 6 टी-20 वर्ल्ड खेले गए हैं, 2007 के टूर्नामेंट को छोड़ दिया जाए, तो अभी 2009 से 2016 के बीच जिस भी टीम ने टी-20 WC जीता, उसका नॉकआउट मैचों से पहले भारत के साथ सामना नहीं हुआ था। मतलब साफ है कि, अभी तक टूर्नामेंट के इतिहास में वो टीम विजेता बनी जिसका सामना सेमीफाइनल या फाइनल से पहले टीम इंडिया के साथ नहीं हुआ था।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया फाइनल खेलने के लिए तैयार है और कीवी टीम ग्रुप स्टेज में भारत के साथ ही थी। ऐसे में आंकड़ो के आधार पर कंगारू टीम खिताबी जीत के लिए सबसे दावेदार बताई जा रही है।

2007 में शुरू हुए टी20 विश्व कप में ये चौथा मौका है, जब दो पड़ोसी देशों के बीच खिताब के लिए फाइनल में टक्कर हो रही है। इसकी शुरुआत 2007 में पहले ही विश्व कप में हो गई थी, जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।

Exit mobile version