News Room Post

T20 WC, Ind Vs Pak Live: भारत को अभी भी विकेट की तलाश, पाकिस्तान को चाहिए महज 31 रन

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू होने वाला है। जिसपर सारी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। खास बात ये है कि पाकिस्तान भारत को टी20 वर्ल्ड कप में कभी भी नहीं हारा पाया है। आपको बता दें कि दोनों टीमें टी20 विश्व कप में छठी बार आमने सामने होंगी। आखिरी बार दोनों टीमें 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं। जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया था। लेकिन इस बार मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम जीत का दावा कर चुके हैं। वहीं इस बार भी टीम इंडिया अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है।

 लाइव अपडेट-

पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया

पाकिस्तान को महज 17 रन चाहिए

मोहम्मद रिजवान का भी पचासा

पाकिस्तान के सौ रन पूरे, बाबर आजम की फिफ्टी

10 ओवर तक भारत को नहीं मिला एक भी विकेट

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर – 71/0

3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर-  22/

पाकिस्तान का स्कोर – 18/0

पाकिस्तान का स्कोर – 10/0

पाकिस्तान की बैटिंग शुरू

पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य

भारत का स्कोर- 19 ओवरों के बाद 144/6

भारत का छठा विकेट गिरा

विराट कोहली 57 रन बनाकर आउट,

18 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 128/5 रन

भारत को लगा पांचवा छटका 

रविन्द्र जडेजा कैच आउट

विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक,   45 गेंदों पर 50 रन, चार चौके और एक छक्का शामिल.

भारत 4 विकेट के नुकसान पर 16 ओवरों के बाद 110 रन

भारत का स्कोर । 15 ओवर के बाद100/4 

भारत का स्कोर । 14 ओवर के बाद 96/4

भारत का स्कोर। 13 ओवर के बाद- 87/4

भारत का चौथा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 37 पर आउट 

 

भारत का स्कोर 

10 ओवर के बाद – 60/3

9.3 ओवर के बाद भारत- 57/3

सात ओवर बाद भारत –  36/3

भारत का तीसरा विकेट गिरा 

सूर्यकुमार यादव आउट

तीन ओवर बाद भारत –  14/2 ।  विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर खेल रहे  हैं.

भारत का दूसरा विकेट गिरा

केएल राहुल 3 रन बनाकर आउट,  शाहीन आफरीदी ने किया बोल्ड। भारत का स्कोर -6/2।

भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा बिना खाता खोले हुए आउट

भारत ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. केएल राहुल और रोहित शर्मा मैदान में हैं. शाहीन आफरीदी पाक के लिए पहला ओवर डाल रहे हैं.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

दोनों देश की टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी शामिल हैं।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक शामिल हैं।

Exit mobile version