News Room Post

T20 World Cup: टीम इंडिया की उम्मीदें बरकार, ऐसे रहे समीकरण तो भारत खेलेगा सेमीफाइनल

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया है। बुधवार को अबुधाबी में हुए मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन के बड़े अंतर से हराया था। टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में अभी भी अपनी जीत को लेकर उम्मीदें अभी भी बरकरार है। अभी भी यह उम्मीज जताई जा रही है कि कोहली एंड कंपनी सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है। लेकिन क्या सही सिर्फ एक जीत हासिल कर लेने से सब ठीक हो जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद से खराब हुए नेट रनरेट का क्या होगा। इस तरह के कई सवाल अब सामने आ रहे हैं। लेकिनृ भारत के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बाकि है।

बनी हुई है पॉइंट्स टेबल की पोजिशन

ग्रुप-2 में टॉपर रही पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अपने सभी चार मैच जीत दर्ज करवाने के साथ ही पाकिस्तान के पास 8 अंक हैं और नेट रनरेट +1.065 का है। वहीं इन चार मैचों में दो जीत और दो मैचों में हार का सामना करने के साथ ही अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर है। हालांकि इसका नेट रनरेट भी सबसे अच्छा बताया जा रहा है। तीन मैच में दो जीत और एक हार के साथ ही न्यूजीलैंड तीसरे और फिर भारत अभी चौथे पायदान पर है। यहां भारत का रन रेट +0.073 बताया जा रहा है।


सेमीफाइनल के लिए भारत के आसार

बता दें कि भारत को राउंड ऑफ 12 में अपने अगले दोनों मैच कमजोर टीमों से खेलने पड़ेंगे। जहां पहली शर्त लागू होती है, और वो है बड़े अंतर से जीत। वहीं अब आज भारत और स्कॉटलैंड के बीच अब टक्कर होने जा रही है। आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने बचे इन मुकाबलों को विशाल अंतर से अपने नाम करे और ताकि नेट रनरेट सुधर जाए। फिर उम्मीद यह की जा रही है कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे।

भारत की सबसे बड़ी उम्मीद

हालांकि इंडिया टीम ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया है जिसके बाद टीम का नेट रनरेट -1.609 से + 0.073 तक आ गया है। इन सभी के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर जो सामने आई है वह है कि ग्रुप का आखिरी मैच उसे ही खेलना है, ऐसे में टीम इंडिया को यह पता होगा कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे क्या-क्या करने की जरूरत होगी।

रंग में लौटे भारतीय खिलाड़ी 

इसके साथ ही भारत टीम के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना एक अच्छी खबर है। इन सबके साथ ही यह जीत भारतीय धुरंधरों का रंग में वापिस लौटना मानी जा रही है। रोहित शर्मा (74) और केएल राहुल (69) ने वर्ल्ड टी-20 में भारत के लिए पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड बनाया। वहीं दोनों ने अर्धशतक बनाया, इसके साथ ही तीसरे और चौथे नंबर पर उतरे ऋषभ पंत (27*) और हार्दिक पंड्या (35*) ने भी फॉर्म में वापसी की।

Exit mobile version