News Room Post

IPL 2023: IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना हैं सुपर एक्साइटेड, देखिए कितनी की जा रही मेहनत

tamanna-rashmika

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हुआ और आईपीएल 2023 का आगाज आज से होने वाला है। मैच तकरीबन शाम 7 बजे के बाद खेले जाएंगे और ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे के आस-पास होगी। आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में चार-चांद लगाने के लिए कई स्टार्स आने वाले हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, सिंगर अरिजीत सिंह, टाइगर श्रॉफ और कैटरीना कैफ शामिल हैं। सेरेमनी को खास बनाने के लिए स्टार्स काफी मेहनत कर रहे हैं और काफी एक्साइटेड भी हैं।

ओपनिंग सेरेमनी के लिए एक्साइटेड हैं तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना 

आईपीएल ने अपने आधिकारिक पेज पर ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी से जुड़ा वीडियो शेयर किया है जिसमें तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना काफी एक्साइटेड दिख रही हैं। वीडियो में तमन्ना सेरेमनी के लिए डांस परफॉर्मेंस की तैयारी करती दिख रही हैं और स्टेज पर डांस प्रैक्टिस कर रही है। तमन्ना वीडियो में कहती हैं- मैं करियर के शुरुआत से ही स्टेज परफॉर्मेंस कर रही हूं और हर बार नया लगता है और नर्वस भी होती हूं। लेकिन कोरोना महामारी के बाद आईपीएल के लिए परफॉर्म करना ,वो भी रश्मिका और अरिजीत के साथ, ये काफी एक्साइटेड करने वाला है। वहीं रश्मिका का कहना है कि वो हमेशा से मैच देखना लाइव देखना चाहती थी लेकिन कभी ऐसा हुआ नहीं…।लेकिन आज ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने का मौका मिला है, जो किसी सपने जैसा है।


6 बजे के आस-पास होगी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी

ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे के आस-पास होगी, जिसे आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क और  जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ ही घंटों बाद आईपीएल 2023 का पहला मैच शुरू होगा, जोकि चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार  10 टीमों के बीच 74 मुकाबले होने हैं और ये मैच
52 दिनों तक चलने वाले हैं।

Exit mobile version