News Room Post

India ODI World Cup Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

World Cup 2023 Live: फिलहाल, इस अहम ऐलान से पहले कैंडी में चयनकर्ता अजीत अगरकर अभी बैठक के दौर से गुजर रहे हैं। अब ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी रहेंगी कि टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलती है और किसका पत्ता कटता है। 

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। एशिया कप में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को ही वर्ल्ड कप में मौका दिया गया है। टीम में किसी भी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया गया है। बेशक, एशिया कप में विभिन्न खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने वर्ल्ड कप टीम में हिस्सा लेने की दिशा में अहम भूमिका रही है। बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ध्यान दें, इंग्लैंड ने पिछले वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखाया था। ऐसे में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर।

कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 14 अक्टूबर होगा। यह मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 8 अक्टूबर को खेलेगी। वर्ल्ड कप का यह मुकाबला 45 दिनों तक होगा, जिसमें 48 मैच होंगे। इसके लिए 10 वेन्यू निर्धारित किए गए हैं।

टीम में बदलाव की गुंजाइश 

हालांकि, टीम में बदलाव की संभावना अभी-भी बनी हुई है। आगामी 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले आईसीसी की मंजूरी लेनी होगी। अगर आईसीसी की ओर से मंजूरी मिलती है, तभी बदलाव संभव हो पाएगा।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान,  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे

29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

 

Exit mobile version