नई दिल्ली। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में जडेजा ने सात विकेट चटकाए थे और अश्विन ने कंगारू टीम के 3 विकेट झटके थे। दोनों की घातक गेंदबाजी के आगे कंगारू टीम 113 रन पर ही ढेर हो गई। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था, जिसे भारत ने महज चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा ने 31-31 रन बनाए। विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली। बता दें कि पहली पारी में टीम इंडिया ने 262 रन और ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे।
2ND Test. India Won by 6 Wicket(s) https://t.co/hQpFkyZGW8 #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 263 रन बनाए। उधर, दूसरी पारी भारतीय टीम की तरफ से मैच के दौरान उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, भारत की तरफ से शमी ने चार और अश्विन-जडेजा ने कंगारू टीम के 3-3 विकेट चटकाए थे। हालांकि, भारत ने लचर प्रदर्शन के बावजूद भी 262 रन बना लिए थे।
बता दें कि अभी दो और टेस्ट मैच बाकी है। अब आगामी दो मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। परिस्थितियां ऐसी बन चुकी है कि अगर ऑस्ट्रेलिया चाहे तो दोनों मैचों में जीत का पताका फहराकर 2-2 की बराबरी कर सकता है। ध्यान रहे कि दो मैचों की सीरीज जब किसी ट्रॉफी के लिए होती है। तो किसी मैच के ड्रॉ होने की स्थिति में भी ट्रॉफी उसी टीम को मिलती है, जिसने पिछले बार जीत दर्ज की होती है। लेकिन, वर्तमान में टीम इंडिया के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस बात की पूरी संभावना बनी हुई है कि टीम इंडिया 4-0 से सीरीज पर कब्जा जमा सकती है।