नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को तीसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। इंदौर टेस्ट में कंगारुओं ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हारा दिया। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच भी 3 दिन के अंदर ही खत्म हो गया। वहीं इंदौर टेस्ट जीतने के बाद अब कंगारू टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उधर भारत को तीसरे टेस्ट में हार मिलने के बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। फैंस को उम्मीद थी कि तीसरे मैच में भारतीय टीम जीतेगी और सीरीज को अपने नाम कर लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत को तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
भारत की हार पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट-
भारत की इस हार को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स मजेदार मीम्स बना रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत अन्य खिलाडियों को खूब ट्रोल कर रहे हैं। आइए नजर डालते है भारत की हार पर ट्विटर पर शेयर किए गए मजेदार मीम्स पर-
क्रिकेट मीम ?#INDvsAUSTest pic.twitter.com/0jQXTszUBO
— Byomkesh (@byomkesbakshy) March 3, 2023
jeeto na?? pic.twitter.com/TC5MjXZDLQ
— Ankit ?? (@Ankitrox0) March 3, 2023
Test match wins in India bgt
Smith =2
Greatest test skipper of all time =1#INDvsAUSTest pic.twitter.com/l7Qes7hD4Y— Sumit ?? (@innocent2904) March 3, 2023
Indian team meeting after test lose #INDvsAUSTest pic.twitter.com/3QfXl42WPI
— Anoop ?? (@ianooop) March 3, 2023
Today Rohit Sharma to teammates :#INDvsAUSTest #RohitSharma #MSDhoni #ViratKohli #BGT2023 #INDVSAUS pic.twitter.com/xCAWtpt3j2
— Yogi Says (@imyogi_26) March 3, 2023
The result you know
But the reason you don’t ? pic.twitter.com/r8AyAPaejm— Amit Rathore (@itsamit1997) March 3, 2023
Tweeting on behalf of @WasimJaffer14 about Day 3 of #INDvsAUSTest pic.twitter.com/Xo9Q6Uiyk6
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) March 3, 2023
बता दें कि तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 109 रन ही बना पाई। इसके बाद मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 197 रनों पर सिमट गई। हालांकि उसे 88 रनों की बढ़त बनाई। इसके बाद भारत दूसरी पारी में 163 रन ही जोड़ सकी। जिसके बाद कंगारू टीम को मैच जीतने के लिए 76 रनों का टारगेट मिला। जिससे आज ऑस्ट्रेलिया टीम ने 18.5 ओवर में एक विकेट खो कर आसानी से हासिल कर लिया।
Trust @ashwinravi99 to do the job! A wicket on 2nd ball of Day 3!⚡️#INDvAUS pic.twitter.com/OO4hGDXwjn
— BCCI (@BCCI) March 3, 2023
इस मैच में भारत का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। वहीं इस मैच के हीरो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नॉथन लॉयन रहे है। जिन्होंने पहली पारी में 3 विकेट झटके, जबकि दूसरी पारी में 8 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। बता दें कि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। भारत ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट अपने नाम किया था। वहीं आज कंगारू टीम ने इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट अपने नाम किया। और सीरीज में पहली जीत हासिल की। अब दोनों टीमों की भिड़त अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।
Australia win the Third Test by 9 wickets. #TeamIndia ?? will aim to bounce back in the fourth and final #INDvAUS Test at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad ????
Scorecard ▶️ https://t.co/t0IGbs2qyj @mastercardindia pic.twitter.com/M7acVTo7ch
— BCCI (@BCCI) March 3, 2023