News Room Post

WTC Final 2023: ओडिशा ट्रेन हादसे के मृतकों को टीम इंडिया ने दी श्रद्धांजलि, WTC फाइनल में काली पट्टी बांधकर खेल रही रोहित की सेना

नई दिल्ली। इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का आखिरी मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। यह टीमें ट्रॉफी जीतने के इरादे से आमने सामने हैं। भारतीय टीम ट्राफी जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।  वहीं, इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी हाथों में काली पट्टी लगाते हुए भी नजर आए। दरअसल, बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करने क इरादे से खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधते हुए नजर आए।

इस संदर्भ में बीसीसीआई ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों की याद में एक पल का मौन रखेगी। टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई। प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए टीम इंडिया काली पट्टी बांधेगी।

सनद रहे कि गत दिनों ओडिशा के बालासोर में हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंंडल एक्सप्रेस ट्रेन बाहानगर स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। दरअसल, कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दो अन्य ट्रेनों से टकरा गई। जिसमें 250 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई, तो वहीं घायलों का आंकड़ा 1200 का पार पहुंच गया। उधर, मामले की जांच अब सीबीआई को भी सौंप दी गई। गत मंगलवार को सीबीआई टीम घटनास्थल का दौरा करने पहुंची थी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version