News Room Post

Team India Reached The Final Of Women’s Asia Cup : महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

नई दिल्ली। क्रिकेट के महिला एशिया कप के सेमीफाइनल मैच में आज भारत की टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए। भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए मात्र 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से बॉलिंग में रेणुका सिंह ठाकुर ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। रेणुका को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। इसके साथ ही रेणुका ने टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट भी पूरे कर लिए।

वहीं, भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 55 रन बनाए। स्मृति ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका साथ देते हुए भारत की ओपनर शैफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 26 रन बनाए। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना के अलावा कोई भी पिच पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। निगार सुल्ताना ने कप्तानी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। भारत की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। इससे पहले टूर्नामेंट की शुरुआत में भारतीय टीम नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हरा चुकी है।

सेमीफाइनल में आज भारत ने एक बार फिर से बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारत की टीम अब फाइनल में किस टीम के साथ भिड़ेगी यह दूसरे सेमीफाइनल जो कि पाकिस्तान और श्रीलंका के खेला जाना है उसके बाद तय होगा। 2004 से शुरू हुए महिला एशिया कप टूर्नामेंट में भारत की टीम हर बार फाइनल में पहुंची है। भारत की टीम ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है। एक बार भारत को बांग्लादेश ने हराया था। अब टीम इंडिया एक बार फिर फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया एशिया कप के खिताब से बस अब एक कदम दूर रह गई है।

Exit mobile version