नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैंच में जीत मिली है। आज भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन था जिसमें (Ind Vs Ban) टीम इंडिया ने 188 रनों से बांग्लदेश को रौंद दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य दिया था। इस टारगेट को पूरा करने मैदान में उतरी बांग्लादेशी टीम दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान टीम के लिए ओपनर जाकिर हसन ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली और नजमुल हुसैन ने टीम के लिए 67 रन जोड़े।
#INDvBAN | India (404 & 258/2 d) beat Bangladesh (150 & 324) by 188 runs in the first test match, taking a lead of 1-0 in the series.
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/EGe8q0w0aw
— ANI (@ANI) December 18, 2022
ऐसा रहा चटगांव टेस्ट में पांचवें दिन का खेल
चटगांव टेस्ट में पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो दिन के पहले ओवर में मोहम्मद सिराज ने गेंद फेंकी। इस ओवर में बांग्लादेश (India vs Bangladesh) ने 5 रन बनाएं। आखिरी दिन के इस मुकाबले में बांग्लादेश को भारत ने घंटेभर में ही 324 रन पर समेट दिया। इस मुकाबले में आखिरी दिन शाकिब ने अर्धशतक जड़ा। वहीं अक्षर पटेल ने 4 और कुलदीप यादव ने टीम की जीत के लिए 3 विकेट चकाए।
WHAT. A. WIN! ??#TeamIndia put on an impressive show to win the first #BANvIND Test by 188 runs ??
Scorecard ▶️ https://t.co/CVZ44N7IRe pic.twitter.com/Xw9jFgtsnm
— BCCI (@BCCI) December 18, 2022
भारत की प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान), आर. अश्विन,शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
Shakib Al Hasan gets to his fifty!#BANvIND | #WTC23 | ? https://t.co/ym1utFHW3S pic.twitter.com/PEhUYO8wU3
— ICC (@ICC) December 18, 2022
बांग्लादेश की प्लेइंग XI
शाकिब अल हसन (कप्तान), एबादत होसेन, जाकिर हसन, मेहदी हसन, नजमुल होसेन शांटो, तैजुल इस्लाम, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास, नुरुल हसन, खालेद अहमद