News Room Post

IND vs ENG: इसलिए फाइनल मैच में बुमराह की जगह सिराज को मिला मौका, रोहित ने बताई वजह

bumrah and siraj

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ्रर्ड में तीन मैचों की सीरीज का अंतिम व निर्णायक मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम का स्कोर 176-5 है। रविवार को होने वाला मैच दोनों टीमों टीमों के लिए सीरीज को अपने नाम करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। माना जा रहा था कि इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से फाइनल मुकाबले में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने बुमराह को मुकाबले में शामिल ना किए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि चोटिल होने की वजह से बुमराह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल उनकी जगह पर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।

चोट से परेशानी में थे बुमराह 

इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने पहले वनडे में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक मैच में 6 विकेट लिए थे। इसके बाद बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बढ़िया गेंदबाजी करने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। दूसरे मैच में बुमराह को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो अपनी पीठ के दर्द के कारण परेशान से दिख रहे हैं। इन्हीं बातों का खुलासा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को टॉस के दौरान बताया कि बुमराह को निगल के साथ पीठ में अकड़न की समस्या चल रही है। बाद में उन्होंने कहा- अपने अनुभवी गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह) के साथ वह किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं  लेना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्हें फाइनल मुकाबले में आराम दिया गया है।

फाइनल मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डिविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली

Exit mobile version