News Room Post

Rajashree Swain: जंगल में पेड़ पर लटकी मिली इस महिला क्रिकेटर की लाश, मां ने कोच पर लगाया आरोप

Rajashree Swain: भारतीय महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन (Rajashree Swain) का शव (Odisha Forest) बरामद हुआ है। बता दें, ओडिशा की 26 वर्षीय महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव पेड़ (Missing Woman Cricketer Found Dead) से लटकता हुआ बरामद हुआ मिला है।

Rajashree Swain

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन (Rajashree Swain) का शव (Odisha Forest) बरामद हुआ है। बता दें, ओडिशा की 26 वर्षीय महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ मिला है। हुरुदिझटिया के जंगल में शव पेड़ (Missing Woman Cricketer Found Dead) से लटकता मिलने के बाद से ही खेल जगत सदमे में है। पुलिस पहली नजर में मामले को आत्महत्या बता रही है लेकिन इस मामले में मृतक राजश्री के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। राजश्री के परिवार वालों ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को मौत का जिम्मेदार बताया है साथ ही टीम की महिला कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

चयन नहीं होने से तनाव में थी- राजश्री की मां 

दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरने वाली महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव मिलने से ही कई सवाल खड़े हो गए हैं। राजश्री स्वैन की मां (Mother of Rajashree Swain) की मानें तो उनकी बेटी चयन कैंप के लिए कटक (Cuttack) के एक होटल में रूकी हुई थी लेकिन फाइनल में जब उसे नहीं चुना गया तो इससे वो काफी परेशान थी। राजश्री तनाव में रहने लगी थी। मां ने ये भी बताया कि राजश्री स्वैन ने फोन कर अपनी बहन को बताया था कि जानबूझ कर उसे कैंप से बाहर कर दिया गया था।

कई दिनों से थी लापता

बताया जा रहा है कि राजश्री टीम के ट्रेनिंग कैंप में 25 खिलाड़ियों में शामिल थी लेकिन जब आखिरी टीम चुनी गई तो इसमें राजश्री को जगह नहीं मिली। इसके बाद से ही वो मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। तीन दिन पहले यानी 11 जनवरी से ही वो लापता थी। वहीं, जब पुलिस ने राजश्री के मोबाइल की आखिरी लोकेशन का पता लगाया। लोकेशन के आधार पर खोजबीन में शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ वहीं, शव के पास से ही स्कूटी भी बरामद की गई है।

Exit mobile version