News Room Post

Team India New Jersey: टीम इंडिया की नई जर्सी का फर्स्ट लुक आया सामने, देखिए वीडियो

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, क्रिकेट खिलाड़ियों की जर्सी में बदलाव किया गया है। खिलाड़ियों के लिए नई जर्सी जारी की गई है, जिसका लुक भी सामने आया है। इस लुक को सोशल मीडिया पर साझा भी किया गया है। इस नई जर्सी को खूब पसंद किया जा रहा है। इसे एडिडास कंपनी ने बनाया है। इसी कंपनी ने वीडियो जारी कर खिलाड़ियों की नई जर्सी को सार्वजनिक किया है। अब टीम इंडिया के खिलाड़ी इसी जर्सी को पहनकर इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का सामना करेंगे। इस नई जर्सी के लुक की बात करें, तो इसके कंधों पर तीन लाइनें हैं, जो कि इसे खास पहचान देती हैं।

वहीं, एडिडास के फेमस थ्री-स्ट्रिप्स लोगों को रिप्रजेंट करती दिखाई देती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अलग-अलग जर्सी को पहनकर विरोधी टीम से भिड़ेंगी। अब ऐसे में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सफेद, लिमिटेड ओवर क्रिकेट यानी वनडे व टी20 में एक जैसे डिजाइन वाली नीले रंग की जर्सी पहनी जाती थी, लेकिन इस बार वनडे और टी-20 के लिए अलग-अलग जर्सी तैयार की गई है। बता दें कि वनडे और टी-20 में जर्सी का रंग फिलहाल नीला है। लेकिन इसके डिजाइन आपस में अलग-अलग हैं। वन्डे जर्सी हल्के नीले रंग की है। यह जर्सी साल 2011 में पहनी गई थी।

इसी जर्सी को पहनकर भारतीय खिलाड़ियों ने अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था।  बता दें कि टीम इंडिया की नई जर्सी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक इंवेट के दौरान लॉन्च किया गया है। जिसका वीडियो एडिडास ने बाकायदा वीडियो साझा किया है, जिसे अभी खूब पसंद किया जा रहा है। बहरहाल, अब बतौर पाठक आपका टीम इंडिया नई जर्सी पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version