News Room Post

IPL 2023: गुजरात और चेन्नई के बीच आज खेला जाएगा आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला, जानिए कब-कहां देख सकेंगे Live मैच

CSK vs GT Live

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। आज 31 मार्च 2023 को आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला होने वाला है। न सिर्फ बल्कि मैच से पहले ओपनिंग सैरेमनी भी काफी खास रहने वाली है। आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को खास बनाने के लिए सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के अलावा कई नामी चेहरे अपने डांस और सिंगिंग का प्रदर्शन करेंगे। यही वजह है कि आईपीएल को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट पहले से ज्यादा बढ़ गई है। आज होने जा रहे आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में आमने सामने होगी। इस मैच को आप स्टेडियम में तो जाकर देख सकते हैं ही साथ ही घर बैठे भी ऑनलाइन दे सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं मैच से जुड़ी खास जानकारी…

कब खेला जाना है आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला आज, 31 मार्च 2023 शुक्रवार को खेला जाना है। ये मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

कहां खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रहा आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

कितने बजे खेला जाएगा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच?

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगी। मैच से आधे घंटे पहले टॉस होता है। ऐसे में 7 बजे मैच टॉस किया जाएगा।

टीवी में किस चैनल पर देख सकेंगे मैच

अगर आप इंडियन प्रीमियर लीग को घर बैठे टीवी पर देखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के सभी चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा आपको टीवी पर अलग-अलग भाषाओं में भी मैच देखने की सुविधा मिलेगी।

फोन पर कैसे देखें मैच

अगर आप गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप इसे जियो सिनेमा (Jiocinema) एप पर देख सकते है।

Exit mobile version