नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ आज से हो रहा है। पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। इंग्लैंड की टीम का रिकॉर्ड इस मैदान पर शानदार रहा है, जिससे टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिल सकती है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने प्लेइंग इलेवन को लेकर विशेष रणनीति बनाई होगी।
क्या रिंकू सिंह को नहीं मिलेगा मौका?
टी20 फॉर्मेट के विशेषज्ञ बल्लेबाज रिंकू सिंह के पहले मुकाबले में खेलने की संभावना बेहद कम दिख रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में रिंकू का प्रदर्शन साधारण रहा था, जहां उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 28 रन बनाए। अब टीम में नितीश कुमार रेड्डी जैसे ऑलराउंडर शामिल हैं, जो मिडिल ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं। इसी वजह से रिंकू की जगह रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में तरजीह मिल सकती है। गौरतलब है कि रिंकू को 2024 टी20 विश्व कप टीम में भी जगह नहीं मिली थी।
A few hours to go for the SIX-FEST to begin! 🏏💥 #ParthivPatel underlines the 3️⃣ things to look forward to in the first #INDvENG T20I!#INDvENGonJioStar 👉 1st T20I | WED JAN 22, 6 PM #KhelAasmani
How many 6️⃣s will 🇮🇳 hit against 🏴 today? ✍️👇 pic.twitter.com/Ai3Oj9y6HB
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 22, 2025
इन खिलाड़ियों को भी करना होगा इंतजार
पहले टी20 में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी बाहर बैठना पड़ सकता है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, और स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को फिलहाल डेब्यू का इंतजार करना होगा। टीम में पहले से ही कई अनुभवी और ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं, जिससे इन युवा प्रतिभाओं को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा।
इन सितारों की जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ खिलाड़ियों का चयन लगभग तय है।
- तिलक वर्मा: तीन नंबर पर लगातार दो शतक लगाने वाले बल्लेबाज।
- संजू सैमसन: ओपनिंग करते हुए तीन शतक ठोक चुके खिलाड़ी।
- अभिषेक शर्मा: विस्फोटक बल्लेबाज।
- सूर्यकुमार यादव: कप्तान और बेहतरीन फॉर्म में।
- हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल: ऑलराउंडर।
- गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, और मोहम्मद शमी का खेलना लगभग तय है।
दर्शकों में उत्साह चरम पर
ईडन गार्डन्स में होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि टीम इंडिया अपनी रणनीति में कितनी सफल होती है और क्या कप्तान सूर्या का नेतृत्व टीम को जीत दिला पाता है।