नई दिल्ली।आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है और आज दोनों देशों के बीच पहला मैच खेला जाने वाला है। मैच मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार सीरीज के लिए टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है, क्योंकि बीते मैच में केएल राहुल और विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत अच्छा था लेकिन राहुल सिर्फ शुरुआती दो मैचों की कमान संभालने वाले हैं। इस बार वनडे सीरीज में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया, क्योंकि कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
Preps before the start of a cracking series 👌 😎#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/Jmwm7FkfmN
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023
कौन-कौन होगा टीम का हिस्सा
नए खिलाड़ियों की बात करें तो इस बार प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है, जिसके अलावा गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का नाम भी सामने आ रहा है। चोट लगने की वजह से अक्षर पटेल टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं कुलदीप यादव को सिर्फ दो मैचों के लिए आराम दिया गया है। रोहित शर्मा भी इस बार टीम का हिस्सा नहीं है, इसलिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल के साथ हो सकती है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की है। पहले दो वनडे मैचों में भाग लेने वाली टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का नाम नहीं हैं। इन खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़ और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी सामने आ रहा है।
Excitement Levels High 📈
CAN. NOT. WAIT for #INDvAUS to begin ⏳#TeamIndia pic.twitter.com/g9GsKird7y
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023
संभावित टीम
भारत : केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल,सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर,तिलक वर्मा/वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज,ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन।
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम जम्पा,कैमरून ग्रीन, मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड,: मार्नस लाबुशेन,एडम जम्पा, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट।
🗣️🗣️ ‘We want to play good cricket in the series.’
Hear what #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid had to say ahead of the #INDvAUS ODI series opener 🏟️ pic.twitter.com/6oJtl02x0C
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023
कैसा रहेगा मौसम
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। बारिश आने के अभी तक कोई आसार नहीं है। तापमान न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। आर्द्रता 77-87 प्रतिशत रहेगी