भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर अपने चौथे और आखिरी T20I मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। चार मैचों की T20I सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम 2-1 से आगे है और अब उसकी नजरें सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने पर टिकी हैं। हालांकि, यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजी क्रम में सुधार और कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म पर काम करने की जरूरत है।
बल्लेबाजों की फॉर्म बनी चुनौती
पिछले दो मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का खाता भी नहीं खुला, जो टीम के लिए चिंता का विषय है। वहीं, मध्यक्रम में रिंकू सिंह का खराब फॉर्म और बल्लेबाजी क्रम का सही तरीके से उपयोग न हो पाना भी चुनौती बना हुआ है। इन परिस्थितियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी कि वे सही रणनीति के साथ उतरें।
मैच की टाइमिंग
मैच की टाइमिंग भी इस बार चर्चा में है। सीरीज के पहले और तीसरे मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू हुए थे और आधी रात के बाद खत्म हुए, जिससे फैंस को देर तक जागना पड़ा। दूसरे मैच में टाइमिंग में बदलाव करते हुए इसे 7:30 बजे शुरू किया गया था। हालांकि, चौथा मैच भी रात 8:30 बजे ही शुरू होगा। टॉस 8 बजे होगा।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना
टीम इंडिया ने अब तक सीरीज के तीन मैचों में अपने 15 में से 12 खिलाड़ियों को आजमाया है। अब देखना होगा कि तेज गेंदबाज यश दयाल या स्पिनर विजयकुमार विशक को मौका मिलता है या नहीं। कप्तान सूर्यकुमार यादव सीरीज को जीतने के लिए शायद ही विनिंग कॉम्बिनेशन में बड़ा बदलाव करेंगे।
#SAvsIND | India eye first away series win under captain #SuryakumarYadav @JyotsnaKumar13 brings you this report by @KaldenOngmu
Read: https://t.co/2cVACkaVRj pic.twitter.com/4jwvdTe01l
— WION (@WIONews) November 15, 2024
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।