News Room Post

Danish Kaneria Slams Trolls : ‘सही मालिकों ने राम मंदिर को वापस ले लिया है..’ मुग़ल शासक बाबर को चोर बताते हुए ट्रोलर की दानिश कनेरिया ने कर दी बोलती बंद

नई दिल्ली। शुक्रवार को जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (X) पर अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किए गए रामलला की मूर्ति की एक तस्वीर साझा की और लिखा- मेरे रामलला विराजमान हो गए हैं। तो सोशल मीडिया पर दानिश कनेरिया द्वारा पोस्ट की गई यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। इस पर फहीम नाम के एक शख्स नाम उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा एक चोर कभी मालिक नहीं बन सकता और इसके साथ यूजर ने बाबरी मस्जिद को ढहाने वाली तस्वीर को भी साझा किया। इस पर दानिश कनेरिया ने उस यूजर को ऐसा करार जवाब दिया जिसे वो शायद कभी नही भूल सकेगा। दानिश कनेरिया ने इस यूजर को करारा जवाब देते हुए कहा कि शायद यही कारण है कि अब उसके सही मालिकों ने अपने मंदिर को चोर बाबर से छीन लिया है।

हाल ही में भगवा झंडा हाथ में लेकर शेयर की थी तस्वीर

आपको बता दें कि दानिश कनेरिया ने हाल ही में भगवा झंडा लेकर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसको भी पाकिस्तान के काफी लोगों ने उनको ट्रोल किया था, दानिश कनेरिया राम मंदिर को लेकर पहले से ही काफी उत्साहित हैं। वो अक्सर राम मंदिर से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं। वो कई बार मंदिर में भी नजर आते हैं। दिवाली मनाते नजर आते हैं, होली खेलते हैं। हर त्योहार मनाते हैं।

हिंदू होने के चलते हुए थे टीम में भेदभाव का शिकार

दानिश कनेरिया ये कहते हैं कि उन्हें अपने हिंदू होने पर गर्व का अहसास होता है। दानिश कनेरिया ने बीते साल पाकिस्तानी टीम के ड्रेसिंग रूम में उनके साथ क्या क्या होता था, किस तरह से उनके हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणियाँ की जाती थीं, और उन्हें धर्मांतरण करने की सलाह दी जाती थी इसको लेकर बड़ा खुलासा किया था। जिसके बाद भी वो खूब सुर्ख़ियों में रहे थे। लेकिन इसके बावजूद कनेरिया अक्सर अपने धर्म को लेकर काफी मुखर नजर आते हैं।

Exit mobile version