News Room Post

ICC ODI World Cup 2023 Schedule: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला

India vs Pakistan

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने विश्व कप को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मंगलवार 27 जून को आईसीसी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 46 दिनों तक क्रिकेट का महाकुंभ चलेगा। विश्व कप का 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जबकि खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप का पहला मुकाबला और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस बार इंडिया वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है। खास बात ये भी है कि भारत में होने वाले विश्वकप 2023 क्रिकेट जगत में इतिहास रचने वाला है। क्योंकि पहली दफा ऐसा होगा, जब भारत अकेले वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले खेल गए वनडे विश्व कप की भारत सयुक्त मेजबानी करता आया है।

पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। भारत का पहला मुकाबला 08 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होना। इसके बाद अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 11 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा। लेकिन क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार है तो वो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का। बता दें कि दोनों टीमों की भिड़त 15 अक्टूबर को होने जा रही हैं। यह हाईवोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके बाद भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ 19 अक्टूबर को पुणे में होगा। फिर टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी। यहां मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ में भिड़त होगी। 2 नवंबर भारत बनाम क्वालिफायर 2 के बीच होगी। 5 नवंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका कोलकाता, 11 नवंबर को भारत बनाम क्वालिफायर 1 बेंगलुरू में होगा।

कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले-

बता दें कि पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार 15 नवंबर में मुंबई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

यहां देखिए पूरा शेड्यूल-

Exit mobile version