News Room Post

IND vs WI 2nd ODI LIVE STREAMING: काफी रोमांचक होने वाला है सीरीज का दूसरा मैच, जानिए कहां और कैसे उठाएं मैच का लुफ्त

ind vs wi

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम क 3 रन से हरा दिया है। ये मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0  की बढ़त से आगे चल रही है। पहले मैच में ही दोनों टीमों ने मैच को जीतने के लिए काफी संघर्ष किया। इस हीसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वनडे सीरीज के बचे दो मैच काफी रोमांचक होंगे। सीरीज का दूसरा मैच रविवार 24 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में एक तरफ जहां भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं, दूसरी तरफ मेजबान कैरेबियाई टीम इस मैच को जीत कर सीरीज को बराबरी करने के मूड के साथ उतरेगी। जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज सीरीज के लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स में बदलाव के कारण क्रिकेट फैंस के बीच काफी कंफ्यूजन देखने को मिल रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए दूसरे मैच के ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रमिंग से जुड़ी जानकारियां आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

कब खेला जाएगा मैच ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला? 

भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से शुरु होगा, जबकि इससे पहले 6.30 में टॉस होगा।

कहां खेला जाएगा मैच? 

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।

कहां पर देख सकते हैं मैच? 

भारत-वेस्टइंडीज के बीच इस सीरीज का प्रसारण का अधिकार डीडी स्पोर्ट्स के पास है तो इस हीसाब से आप यहां पर मैच का आनंद उठा सकते हैं।

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग? 

इस सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैन कोड डॉट कॉम पर जा कर देख सकत हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी अहम जानकारियों को आप newsroompost के खेल सेक्सन पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version