News Room Post

IPL-14 : 19 सितंबर से होगा आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज, BCCI ने जारी किया शेड्यूल, जानें यहां

IPL 2021

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आईपीएल के 14वें संस्करण को पूरा नहीं कराया जा सका था। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने इस संस्करण के बाकी के बचे मैचों को संपन्न कराने का फैसला किया है। बता दें कि आईपीएल के 14वें संस्करण के बचे हुए मैच UAE में खेले जाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई शेड्यूल जारी कर दिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। गौरतलब है कि बीसीसीआई की तरफ से जारी आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, पहले दिन यानी 19 को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत होगी। बता दें कि आईपीएल के बाकी बचे 31 मुकाबले 27 दिन में दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे।

वहीं पहला क्वालीफायर 10 अक्तूबर को दुबई में खेला जाएगा और 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर शारजाह में खेला जाएगा। बात करें दूसरे क्वालीफायर की तो यह 13 अक्तूबर को शारजाह में खेला संपन्न होगा। इसके अलावा 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा जोकि दुबई में होगा।

गौरतलब है कि कोरोना के मामले कई टीमों के सदस्यों में पाए जाने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को चार मई को रद्द कर दिया गया था। हालांकि दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे।

 

बता दें कि आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स ने आठ मैचों में छह मैचों में जीत दर्ज की थी, जिसकी वजह से वो पहले स्थान पर बनी हुई है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

Exit mobile version