News Room Post

Rishabh Pant Accident: ‘राज्य सरकार उठाएगी पंत के उपचार का पूरा खर्चा’, ऋषभ पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सीएम धामी का ट्वीट

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का रूडकी अपने घर जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे उनकी गाड़ी में आग लग गई। हालांकि, पंत गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर आ गए। लेकिन वे बुरी तरह घायल हो गए। उनके माथे, पीठ और घुटने में चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने खिलाड़ी की हालत स्थिर बताई है। पंत की एमआरआई और एक्स रे रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, लेकिन रिपोर्ट की वस्तुस्थिति मीडिया में सार्वजनिक नहीं की गई। वहीं, पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद खेल जगत से कई बड़ी हस्तियों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। इसके साथ ही पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी @RishabhPant17 जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

बता दें कि पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार कर रहे डॉक्टरों ने पंत की हालत स्थिर बताई है। वहीं, पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं’। इसके कई अन्य लोगों ने भी पंत के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। बता दें कि पंत अपनी मां से मिलने रूडकी अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए।

फिलहाल, सभी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। उधर, डॉक्टरों ने पंत की हालत स्थिर बताई है, जिससे उनके फैंस ने राहत की सांस ली, लेकिन उनके घुटनों में लगी चोट को ठीक होने में करीब 6 से 8 माह का वक्त लग सकता है। ध्यान रहे, पंत अभी टेस्ट सीरिज से बाहर थे, मगर बताया जा रहा था कि आगामी दिनों में उन्हें अन्य सीरीज में खेलने का मौका दिया जा सकता है, लेकिन इससे पहले वे दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो गए, जिससे प्रशंसक व्यथित हो गए। ऐसे में सभी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

Exit mobile version