नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बहुप्रीतिक्षत मुकाबला देखने को मिला। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाते हुए जीत का पताका फहाराया। भारत की ओर से रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ।
हालांकि, पहले माना जा रहा था कि अगर भारत के पक्ष में टॉस गिरा, तो वो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी, लेकिन शायद रोहित शर्मा ने पहले ही मन बना लिया था कि अगर टॉस भारत के पक्ष में गिरा, तो पहले गेंदबाजी करेंगे। हालांकि, पहले उनके इस फैसले को सोशल मीडिया पर संशय की निगाहों से देखा गया, लेकिन जब भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की क्लास लगानी शुरू की, तो लोगों ने यह कहने से कोई गुरेज नहीं किया कि रोहित शर्मा ने बहुत ही सोच समझकर यह फैसला लिया है और आखिरी में उनका यह फैसला टीम इंडिया की जीत के रूप में सही साबित हुआ।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने अच्छी शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया ने अपनी गुगली में फंसाकर विरोधी टीम की इस कोशिश को सफल होने से पहले ही धराशायी कर दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 192 रन का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की शानदार पारी की बदौलत हासिल कर लिया।
उधर, टीम इंडिया की जीत को लेकर चौतरफा उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई टीम इंडिया को बधाई दे रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की जा रही है। खासकर उनके निर्णय कि जिसमें उन्होंने टॉस जीतने के बावजूद भी पहले गेंदबाजी का फैसला किया, उसे टीम इंडिया की जीत के लिहाज से काफी उपयोगी बताया जा रहा है। उधर, टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर कई दिग्गजों ने अपनी खुशी जाहिर की है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर किसने क्या कहा है?
टीम इंडिय़ा की जीत पर किसने क्या कहा ?
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘टीम इंडिया हर तरह से! सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत। टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं।
Team India all the way!
A great win today in Ahmedabad, powered by all round excellence.
Congratulations to the team and best wishes for the matches ahead.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2023
PM #NarendraModi Ji congratulated #TeamBharat for crushing #Pakistan in the world’s largest stadium – #NarendraModiStadium , Karnavati.#INDvPAK #BHAvsPAK#ICCCricketWorldCup23 #RohitSharma𓃵 #JaspritBumrahpic.twitter.com/peF7aNMX71
— Esha Srivastav🇮🇳🚩 (@EshaSanju15) October 14, 2023
उधऱ, अमित शाह ने टीम इंडिया की जीत पर कहा कि, ‘इस शानदार जीत के लिए हमारी क्रिकेट टीम के लिए तालियों की गड़गड़ाहट। टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. आप सभी ने दिखाया है कि एक समान लक्ष्य के साथ निर्बाध टीमवर्क हमारे देश के लिए कितना गौरव हासिल कर सकता है। विश्व कप 2023 जीतने की दिशा में आपके अथक प्रयास के लिए मेरी शुभकामनाएं। #ICCCricketWorldCup23
Tiranga flying high 🇮🇳
A big round of applause for our cricket team for this stupendous victory. The team continues its winning streak against Pakistan in the ODI World Cup. You all have shown how much pride seamless teamwork with a common goal can achieve for our nation.
My…
— Amit Shah (@AmitShah) October 14, 2023
वहीं, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘बधाई! पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन। भारत माता की जय
बधाई!
पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन।
भारत माता की जय 🇮🇳#INDvsPAK#ICCCricketWorldCup23 pic.twitter.com/O6ii9n1e5P
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 14, 2023
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि,’ अभूतपूर्व विजय! आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार विजय पर मन प्रफुल्लित है।
अभूतपूर्व विजय!
आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार विजय पर मन प्रफुल्लित है।#INDvPAK #ICCCricketWorldCup23 pic.twitter.com/ePMIL2Uro0
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 14, 2023
वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी , जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच-2023 में भारतीय टीम की शानदार जीत के लिए मैं सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। आज के भव्य आयोजन के लिए @बीसीसीआई पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ।
આજે અમદાવાદમાં નરેન્દ્ર મોદી ક્રિકેટ સ્ટેડિયમ ખાતે યોજાએલ ભારત-પાકિસ્તાન વર્લ્ડકપ મેચ-૨૦૨૩માં ભારતીય ટીમને જ્વલંત વિજય પ્રાપ્ત કરવા બદલ સૌ ખેલાડીઓ તથા દેશવાસીઓને હૃદયપૂર્વક અભિનંદન પાઠવું છું. આજના અવસરે ઉત્તમ આયોજન કરવા બદલ @BCCI ની સમગ્ર ટીમને અભિનંદન સહ શુભકામનાઓ પાઠવું છું.…
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 14, 2023