News Room Post

IPL AUCTION 2022: इन धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदना पड़ेगा फ्रैंचाइजियों को भारी, टूट सकते हैं नीलामी के कई रिकॉर्ड

auction

नई दिल्ली। आईपीएल के 14 सत्र शानदार तरीके से समाप्त हो चुके हैं, 15वें सत्र के लिए तैयारियां जोरों-शोरों पर है। कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बार का आईपीएल भव्य होने वाला है कारण, दो नई टीमों का जुड़ना है। उम्मीद यह भी लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआत मार्च के अंतिम सप्ताह से हो सकती है। हालांकि, अभी तक आईपीएल प्रशासन से इस बाबत कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह तय है कि नीलामी की प्रक्रिया 12-13 फरवरी को बंग्लुरू में आयोजित होने वाली है। इस बार रिचर्ड मैडले के नीलामी हथौड़े में 590 खिलाड़ियों की किस्मत कैद है। नीलामी सूची में मौजूद बड़े-बड़े नाम अभी से ही फ्रैंचाइजियों के साथ-साथ फैंस के लिए भी चिंता का सबब बने हुए हैं। खबर यह भी है कि इस बार का आईपीएल का आयोजन भारत में ही होने वाला है, तमाम टीम-मालिकों ने भी इसके लिए बीसीसीआई से पैरवी की है। हालांकि, कोरोना को देखते हुए ‘ऑप्शन बी’ की भी बात की जा रही है, इसका अर्थ यह है कि अगर हालात ठीक नहीं रहें तो टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका, श्रीलंका या फिर यूएई में हो सकता है। बहरहाल, आगामी ऑक्शन काफी रोचक और रिकॉर्ड ब्रेकिंग होगा, इसकी संभावना सभी हलकों में हैं। आइए देखते हैं नीलामी में कौन मचा सकते हैं तहलका…

एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं लिस्ट में

इस बार जो नीलामी होने वाली है उसमें काफी बड़े नाम सामने होंगे, इनमें श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मो. शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, रैना, और चहल जैसे बड़े खिलाड़ी हैं । इनके लिए तमाम फ्रैंचाइजियों को अपना सर खपाना होगा, किसको लें और किसे छोड़े। इसमें सबसे ज्यादा जो नाम परेशान कर सकता है वो है शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस और दीपक चाहर जैसे नाम। ठाकुर और चाहर पिछले बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थें, वहीं अय्यर और धवन दिल्ली कैपिटल्स के लिए जी –जान भिड़ाते रहे थें। ऐसे में ये खिलाड़ी जरूर टीमों के फैव लिस्ट में होंगे, और इन खिलाड़ियों के लिए फ्रैंचाइजियों को काफी रकम खर्च करने पड़ सकते हैं।

दमदार विदेशी खिलाड़ी भी हैं सूची में

विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो नीलामी सूची में कई ऐसे नाम हैं जो पहले भी फ्रैंचाइजियों को बड़ी रकम खर्च करने पर मजबूर कर चुके हैं। 2020 के नीलामी में सबसे महंगे बिके पैट कमिंस इस बार भी नीलामी में शामिल हैं। इसके अलावा डेविड वार्नर, डी-कॉक, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर और स्टार्क जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। बड़े-बड़े  देशी,विदेशी खिलाड़ियों के नाम ऑक्शन में होने से रोमांच का तड़का अभी से ही लगना शुरू हो चुका है, यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि इस बार रिकॉर्ड 17 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार हो सकता है।

दो भारतीय खिलाड़ियों को मिले रिकॉर्ड 17 करोड़

2021 के नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को सर्वाधिक 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा था, वे पिछले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थें। हालांकि, पिछली बार की मेगा नीलामी से पहले विराट कोहली को रिकॉर्ड 17 करोड़ में आरसीबी ने रिटेन किया था, यह अब तक की सबसे बड़ी बोली थी। लेकिन, अब नई टीम लखनऊ फ्रैंचाइजी ने के एल राहुल को 17 करोड़ में रिटेन किया है। बता दें कि इस बार आईपीएल में दो नई टीमें शामिल हुईं हैं, जिनका नाम लखनऊ सुपर जायंटस और अहमदाबाद टाइटंस है।

Exit mobile version