नई दिल्ली। आज यानी 14 जून 2022 को भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच होने जा रहा है। इससे पहले के दोनों मेचों में भारत को दक्षिण अफ्रीका हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज का मैच भारत के दृष्टिकोण से करो या मरो जैसा होने वाला है। यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी एससीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच शाम 7 बजे से शुरु होने वाला है और इससे पहले 06:30 में टॉस होगा। अगर भारत को इस सीरीज में बने रहना है तो उस हर हाल में इस मैच जीतना होगा।
क्या होगी बेस्ट ड्रीम 11 टीम?
आज के मैच में आप अपनी ड्रीम 11 इलेवन टीम में किस-किस खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं? किसको कप्तान और उपकप्तान बनाना आपके लिए फायदे का सौदा रहने वाला है? आगे इन्हीं सब मुद्दों पर बात करते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुडडा, दिनेश कार्तिक, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
तेम्बा बावुमा, रेजा हेंड्रिक्स, प्रेटोरियस, रस्सी ड्यूसेन, हेनरिक्स क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी
आपके लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम
पहली टीम
विकेटकीपर- हेनरिच क्लासेन, ऋषभ पंत
बल्लेबाज- (VC)टेंबा बावुमा, (C)ईशान किशन श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या
गेंजबाज- रवि विश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे
दूसरी टीम
विकेटकीपर- हेनरिच क्लासेन
बल्लेबाज- रासी वान डर डुसैन, दीपक हुड्डा, (VC)ऋतुराज गायकवाड़,
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, (C)ड्वेन प्रीटोरियस, वेन पार्नेल
गेंदबाज- यजुवेंद्र चहल, रबाडा, उमरान मलिक, केशव महाराज