News Room Post

IND vs SA: इन खिलाड़ियों ने सीरीज में दमदार प्रदर्शन से ठोकी टी-20 WC के लिए दावेदारी, अब रोहित, विराट और बुमराह का क्या होगा?

team india

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो गया है। बीते कल यानी 20 जून 2022 को दोनों टीमों के बीच बैग्लोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते इस मैच इस मैच को रद्द करना पड़ा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए थे। सीरीज की शुरुआत में पहले और दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को हराया और उसके बाद तीसरे और चौथे मैच में भारत की टीम ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराया दिया था। ऐसे में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी के बाद फाइनल मैच में जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की इच्छा में थी, लेकिन बारिश ने दोनों टीमों के मंसूबों में पानी फेर दिया। दोनों टीमों के बीच इस मैच के रद्द होने के कारण ये सीरीज बराबर रही।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच सीरीज के समापन के साथ-साथ टीम इंडिया में कई नए और पूराने खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं की परेशानी में इजाफा कर दिया है। जी, हां ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इसी साल टी-20 विश्व कप भी खेला जाना है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी और ठीक ऐसा ही हुआ।

अब चयनकर्ताओं और टीम मेनेजमैंट के लिए टी-20 विश्व कप में भारत की संतुलित टीम बनाने की चुनौती होगी, क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का टी-20 विश्व कप से बाहर रहना तो मुश्किल है और इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर आए कुछ खिलाड़ियों को मौका ना देना भी टीम के हित के लिए सही फैसला नहीं हो सकता।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई सीरीज के बाद अपने दमदार प्रदर्शन कई खिलाड़ियों ने इस साल वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। आज कुछ खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने इस साल के ओईपीएल 2022 में से एक फिनिशर के रुप में एक अहम किरदार निभाया था और दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई सीरीज में भी उन्होंने इसका नमूना पेश किया। कहा जा सकता है कि दिनेश कार्तिक खुद को एक फिनिशर के रुप में शाबित कर चुके हैं। आईपीएल 2022 से जब भी उन्हें मौका मिला तब से लगातार उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब चयनकर्ता भी उन्हें टीम में शामिल करने के लिए मजबूर हो गए हैं।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या लंबे समय के बाद आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान के रुप में मैदान पर दिखे और बड़े खूब नजर आए। उन्होंने खुद के प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी टीम की सही तरीके से कमान संभालते हुए आईपीएल 2022 को अपने नाम किया। जिससे उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर बात करें भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA) के सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या के प्रर्दशन की तो यहां भी उन्होंने अपने आप को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 5 मैचों की इस टी-20 सीरीज में हार्दिक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने चार पारियों में कुल 117 रन बनाए हैं, जिसमें से उनका बेस्ट स्कोर 46 रनों का रहा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.94 का रहा। ऐसे में यह कहना लाजमी हो जाता है कि आने वाले टी-20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या ने अपने आप को एक मजबूत दावेदार के रुप में काबिज कर लिया है।

हर्षल पटेल

पिछले कुछ सालों से आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने वाले हर्षल पटेल भी कोच, कप्तान और चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया है। वो इस सीरीज में दिग्गज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह की कमी को दूर करते हुए नजर आए। कहा जा सकता है कि अब हर्षल पटेल ने खुद को टीम में एक अहम गेंदबाज के रुप काबिज कर लिया है। अगर बात करें उनके बीते सीरीज में गेंदबाजी की तो पहले टी20 में 1 विकेट, दूसरे टी20 में 1 विकेट, तीसरे टी20 में 4 जबकि चौथे टी20 में हर्षल पटेल ने 1 विकेट लिए थे। जिसका सीधा-सीधा मतलब है कि वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में मौका मिलता है तो वो ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर कहर बरपा सकते हैं।

बता दें कि इन खिलाड़ियों के अलावा ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और भुवनेश्वर कुमार जैसे अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में अब यह देखना बाकी होगा कि टीम मेनेजमैंट आने वाली टी-20 विश्व कप में किसको जगह देता है और किसको नहीं।

Exit mobile version