News Room Post

IPL 2023: आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी में दिखेगा इन सितारों का जलवा, चलिए जानते है कब और कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का फाइनल आज यानी 28 मई दिन रविवार को है। आज आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी है, जिसमें गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होना है। इस मुकाबले में हर किसी को इंतजार है, आज पूरा देश इस इंतजार में है कि कौन इस मुकाबले में जीत हासिल कर ट्रॉफी को अपने नाम करेगा। हार्दिक पांड्या और महेन्द्र सिंह धोनी की टीम के बीच यह मुकाबला होना है। आईपीएल का फिनाले आज गुजरात टीम के घर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना है। आईपीएल के इस मुकाबले में आज बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार भी शिरकत लेंगे। तो चलिए जानते है कि आज आप आईपीएल को कहां और कितने समय में देख सकते है।

आईपीएल में कौन लेगा शिरकत

आपको बता दें कि आज आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा। इस सेरेमनी में आपको बॉलीवुड के शानदार एक्टर रणवीर सिंह, सिंगर ए.आर रहमान, गायक और रैपर किंग, रैपर डिवाइन  जैसे सितारे शिरकत लेंगे। वहीं आपको बता दें कि जब आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी थी तब तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना और अरिजीत सिंह जैसे सितारे नजर आए थे। इनकी परफॉर्मेंस ने आईपीएल की ओपनिंग में जान डाल दी थी।

कब और कहां देखे मैच

आज आईपीएल का महामुकाबला 6 बजे से शुरू होगा। हालांकि, गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीम अपना बेस्ट देगी। आईपीएल 2023 क्लोजिंग सेरेमनी लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाई देगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख पाएंगे। दरअसल, जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी समेत 12 भाषाओं में आईपीएल 2023 क्लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी थी। वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को मात दी थी। इस तरह मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हो रहा है।

Exit mobile version