News Room Post

Ind vs Aus 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया, टी -20 में जड़ा अपना पहला शतक

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। वरिष्ठ खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान वर्तमान में सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन का स्कोर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंगलिश ने विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ उन्होंने टी-20 में अपना पहला शतक भी लगाया। वहीं, स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम डेविड 19 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन शॉर्ट महज 13 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए। लेकिन जोश इंगलिश ने मैदान में आते ही भूचाल मचा दिया। उन्होंने 10 ओवर में 83 रन अपनी झोली में बटोरे। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद जोश इंगलिश 50 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हो गए।

अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 सीरीज का पहला शतक भी जड़ा। फिलहाल, सोशल मीडिया पर जोश इंगलिश की विस्फोटक बल्लेबाजी की चर्चा जारी है। बहरहाल, मैच अभी जारी है। अब ऐसे में मैच का रुख क्या रहता है ।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version