News Room Post

Jasprit Bumrah: टेस्ट मैच में बुमराह को कप्तान बनाए जाने पर इस पूर्व खिलाड़ी ने उठाए सवाल, कहा- इससे अच्छा तो…

Bumrah And Pujara

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच बर्गिंघम के एजबेस्टन में पिछले साल हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार 1 जुलाई से शुरु हुए इस मैच को पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते सीरीज के अंतिम मैच को स्थगित करना पड़ा था। खैर अब यह मैच खेला जा रहा है। एजबेस्टन में हो रहे मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर आई। दरअसल, बल्लेबाज रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर कोरोना हो गया था। ये ही वजह है कि इस मैच अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी के लिए चुना है। भारतीय टीम में बुमराह को कप्तान बनाए जाने के बाद कई लोग मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के एक पूर्व खिलाड़ी का भी बयान सामने आया है।

वसीम जाफर ने उठाए सवाल

पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने के बाद सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि जसप्रीप बुमराह को टीम के द्वारा कप्तान बनाया जाना गलत फैसला है, क्योंकि उन्हें कप्तानी का अनुभव नहीं है। जाफर ने बुमराह की जगह टेस्ट मैच के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को कप्तान के लिए बेस्ट ऑप्शन बताया है।

पुजारा, बुमराह से बेहतर विकल्प- जाफर 

बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वसीम जाफर ने क्रिकइंफो पर कहा कि “मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा को कप्तानी करते हुए देखा है, वह अच्छे लीडर हैं। उन्होंने करीब 90 (असल में 95) टेस्ट मैच खेले हैं, तो मेरा मानना है कि पुजारा को कप्तान बनाना बेहतर फैसला होता।”

जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज चार मैचों में विराट कोहली ने कप्तानी की थी। सीरीज के 5वें मैच में रोहित शर्मा को कप्तानी करनी थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने का फैसला किया है।

Exit mobile version