News Room Post

IND vs WI 2nd ODI: दूसरे वनडे में हो सकता है ये अहम बदलाव, इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका

ind vs wi

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 24 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस ओवल में खेला जाना है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को शिकस्त दी। इसके बाद भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम सीरीज को अपने नाम करने के इरादे के साथ उतरेगी। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम के सिनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और पहले मैच में गेंदबाजी के लिहाज से शमी व बुमराह की कमी भी देखने को मिली। पिछले मैच में 300 से उपर के लक्ष्य को बचाने में भारतीय गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजी की बागडोर युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में है।

ऐसे में अब यदि सीरीज को अपने नाम करना है तो भारतीय तेज गेंदबाजों को अहम किरदार निभाना होगा। इन सब के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे मैच में कप्तान शिखर धवन टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि दूसरे मैच में किसको आराम व किसको टीम मे मौका मिल सकता है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कैरेबियाई टीम को 309 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजी पर हावी होते हुए नजर आए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 305 रन बनाए और ये मैच लास्ट ओवर की अंतिम गेंद तक चला। भारत के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। हांलाकि सिराज अंतिम ओवर में मैच को बचाने में कामयाब रहे थे। ऐसे में दूसरे मैच में कप्तान गेंदबाजी क्रम में कुछ बदलाव कर सकते हैं और आईपीएल में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को वनडे में डेब्यू हो सकता है।

Exit mobile version