News Room Post

Commonwealth Games 2022: देश को पदक दिलाकर भारतीय पहलवान खुश, साक्षी और बजरंग ने कहा- सपना सच, दीपक के पिता बोले- पाक को हराना जबरदस्त

sakshi malik and bajrang punia

बर्मिंघम/झज्जर। शुक्रवार की रात भारत के खिलाड़ियों की रात रही। ब्रिटेन के बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के पहलवानों ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल वाले मुकाबले जीते। गोल्ड जीतने वालों में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और दीपक पुनिया रहे। वहीं, सिल्वर मेडल अंशु मलिक ने अपने नाम किया। जबकि, दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने अपने मुकाबले जीतकर देश को ब्रॉन्ज दिलाया। गोल्ड मेडल जीतने के बाद खुशी से लबरेज साक्षी मलिक ने कहा कि वो इस बार सोचकर आई थीं कि गोल्ड लेकर जाना है। उन्होंने बताया कि इस मेडल को हासिल करने के लिए उन्होंने मेहनत से अपनी कमियों को दूर किया। साक्षी के मुताबिक जब भारत का राष्ट्रगान बजा, तो वो उन्हें भावुक कर गया।

देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि वो हर प्रतियोगिता में अपना सबसे बेहतर देने की कोशिश करते हैं। बजरंग ने उम्मीद जताई कि वो 2024 के ओलंपिक में भी देश को गोल्ड मेडल दिलाएंगे। बजरंग ने समर्थन के लिए देश के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि जो भी उपलब्धि उन्होंने हासिल की है, वो खुद की नहीं बल्कि देश की है।

वहीं, हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव में पहलवान दीपक पुनिया की जीत पर लोग खुशी से झूम उठे। भारत में जबकि ज्यादातर लोग सो रहे थे, लेकिन छारा गांव के लोग टकटकी लगाकर दीपक का मैच देख रहे थे। दीपक ने जब पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इनाम को मैट पर पटका, तो लोग जोश से भर गए। दीपक के पित सुभाष पुनिया ने कहा कि वो बेटे के गोल्ड मेडल जीतने से बहुत खुश हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि दीपक ने पाकिस्तानी पहलवान को हराकर गोल्ड जीता है। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के कुश्ती के मुकाबलों में आज भी भारत के पहलवान किस्मत आजमाने वाले हैं।

Exit mobile version