News Room Post

IND vs AUS Dream11 Prediction: भारत-ऑस्ट्रेलिया की ये है सबसे बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम, कप्तान को देखकर चौंक जाएंगे आप- Check Out

IND vs AUS: इस मैच मे टीम बनाने से पहले आपको हैदराबाद की परिस्थिति व दोनों ही टीमों के मौदूदा फॉर्म से वाकिफ होना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद के मैदान की पिच बल्लेबाजी के अनुकुल मानी जाती है। इस मैदान का इतिहास बताता है कि बल्लेबाज अक्सर ही गेंदबाजों पर हावी रहते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों टी-20 सीरीज खेलेगी। बता दें कि अब तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही तीन मैचों की सीरीज के दो मैच खेल लिए हैं। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तो दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। इस हिसाब से सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरा मैच निर्णायक होगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का फाइनल मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में रविवार 25 अगस्त को खेला जाएगा। आइए अब आपको बताते हैं एक ऐसी टीम के बारे में जिसे चुन कर आप ड्रीम इलेवन में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इस मैच मे टीम बनाने से पहले आपको हैदराबाद की परिस्थिति व दोनों ही टीमों के मौदूदा फॉर्म से वाकिफ होना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद के मैदान की पिच बल्लेबाजी के अनुकुल मानी जाती है। इस मैदान का इतिहास बताता है कि बल्लेबाज अक्सर ही गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। इस मैदान की पिच सपाट है। ऐसे रविवार को होने वाले मैच में भी गेंदबाजों की सही धुनाई हो सकती है। इस मैच को रात के 07.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि मैच के लिए टॉस 07.00 बजे होगा। आइए अब इस मैच की सबसे बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम आपको बताते हैं।

बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, एरोन फिंच, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल(कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह।

Exit mobile version