News Room Post

RCB vs KKR: आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में ये संभावित प्लेइंग XI देगी फायदा!, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

RCB vs KKR: इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान में एक दूसरे के खिलाफ उतरेगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। अगर आप भी इन दोनों टीमों के बीच होने जा रहे मैच की ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं तो इस खबर को आखिर तक जरूर पढ़ें...

RCB vs KKR

नई दिल्ली। आईपीएल के दीवानों के लिए हर दिन नया रोमांचक बना हुआ है। बीते महीने 31 मार्च 2023 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत हो गई थी। हर दिन इस लीग में टीमों के भिड़ंत फैंस को जोश से भर रही है। आईपीएल 2023 का आज, बुधवार 26 अप्रैल 2023 को छत्तीसवां (36th match) मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान में एक दूसरे के खिलाफ उतरेगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। अगर आप भी इन दोनों टीमों के बीच होने जा रहे मैच की ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं तो इस खबर को आखिर तक जरूर पढ़ें…

कब और कितने बजे से खेला जाएगा RCB vs KKR मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा ये मुकाबला आज 26 अप्रैल 2023 को होना है। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में होना है। मैच शाम 7:30 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मैच का टॉस होगा। 7 बजे टॉस उछाला जाएगा और निश्चित किया जाएगा कि कौन सी टीम बैटिंग और बॉलिंग के लिए पहले उतरेगी।

मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

आज होने जा रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में जिन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें बनी रहेंगी उनमें फाफ डु प्लेसिस (RCB), विराट कोहली (RCB), ग्लेन मैक्सवेल (RCB), रिंकू सिंह (KKR), नितीश राणा (KKR), सुनील नारायण (KKR) शामिल रहेंगे।

कहां और कैसे देखें RCB बनाम KKR लाइव मैच

अगर आप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहे मुकाबले को देखना चाहते हैं तो आप इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते है। नहीं तो आप इसे मोबाइल पर OTT प्लेटफॉर्म JioCinema पर फ्री में देख सकते हैं।

ऐसी है RCB बनाम KKR की संभावित प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, सिराज, हर्षल पटेल

कोलकाता नाइट राइडर्स- जगदीसन, सुनील नारायण, नितीश राणा, जेसन रॉय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड वाइज, उमेश यादव, चक्रवर्ती, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा

Exit mobile version