News Room Post

IND vs ENG 1st ODI: England के खिलाफ पहले वनडे में ये होगी भारत की प्लेइंग 11, विराट के बारह होने पर अय्यर को मिलेगा मौका

ind vs eng 1st odi

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। टी-20 सीरीज के बाद अब आज मंगलवार 12 जुलाई से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (One Day Serise) खेली जानी है। जिसका पहला मैच आज इंग्लैंड के ओवल मे होगा। आज के मैच में टीम मैनेजमेंट कई फेरबदल कर सकती है। इन सब में पहला नाम विराट कोहली (Virat Kohli) का आ रहा है। विराट कोहली पिछले कई समय से अपनी सही फॉर्म में नहीं हैं। इस मैच के लिए वो उपलब्ध नहीं होंगे और इसके पीछे एक वजह ये भी है कि उनकी मांसपेशियों में खिचाव है। उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलने के आसार लगाए जा रहे हैं। आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपन करने के लिए शिखर धवन आएंगे।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भी काफी लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हो रही है। जो कि एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा नजर आएंगे और स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगा। इस हिसाब से भारतीय टीम 5 बैट्समैन, दो ऑलराउंडर और चार गेंजबाजों के साथ पहले वनडे में खेलती हुई नजर आएगी।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायइन कार्स, क्रेग ओवर्टन, रीस टॉपली

Exit mobile version