News Room Post

IND vs AUS: वो पांच गलतियां…जो टीम इंडिया की ले डूबी नईया…जानिए यहां

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब टीम इंडिया एक बार फिर से जीतने से चूक गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी मर्तबा भारत को हार का स्वाद चखा दिया। इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 469 रन का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य देख भारतीय प्रशंसकों को लगा कि इस बार जीत तो पक्की है, लेकिन अफसोस भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी को निराश ही किया। जिसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों एक बार फिर से टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, इस रिपोर्ट में हम आपको टीम इंडिया की हार की पांच वजहों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

रोहित शर्मा 

प्रशंसकों को रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन अफसोस वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। पहली पारी में रोहित महज 15 रन ही बना सके। वहीं दूसरी पारी में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा , लेकिन 43 रन पर जैसा ही उनका विकेट चटका तो भारतीय प्रशंसकों की सांसें थम गई। हालांकि, उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल दिखाने का मौका था, लेकिन भारतीय प्रशंसकों को इस बात का मलाल रहेगा कि वो यह मौका भुना नहीं पाए।

शुभमन गिल 

रोहित के बाद भारतीय प्रशंसकों की दूसरी बड़ी उम्मीद शुभमन गिल थे, लेकिन ना जाने क्यों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला भी खामोश ही रहा। हर मैच में चौके छक्के बरसाकर अपने पक्ष में तालियां बटोरने वाले गिल जहां पहली पारी में 13 तो वहीं दूसरी पारी में 18 रन ही बना सकें। क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अगर वो अपना विकेट महफूज रख पाते तो संभवत: भारत का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा हो सकता था, लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं सका।

चेतेश्वर पुजारा 

काउंटी में फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा भी टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वह पहली पारी में 14 रन  और दूसरी पारी में 29 रन ही बना सके। जिसकी वजह से भी टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा।

विराट कोहली 

हर मैच में भारतीय प्रशंसकों की उम्मीद विराट कोहली ने भी इस बार सबको निराश ही किया। पहली पारी में जहां वो 14 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी पारी में 49 रन ही बना सके। दूसरी में उनसे उम्मीदें थी कि वो कुछ कमाल दिखा पाएंगे, लेकिन अफसोस वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।

श्रीकर भरत 

चोटिल ऋषभ पंत की जगह खेल रहे श्रीकर (Srikar Bharat) भरत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पंत की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका  मिला है, लेकिन उनके प्रदर्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि वो इस मौके को भुना नहीं पा रहे हैं। पहली पारी में 5 रन बनाने वाले भरत दूसरी पारी में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बहरहाल, अब इस हार के बाद टीम इंडिया क्या सबक लेती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version