News Room Post

Virat Kohli: सोशल मीडिया पर विराट फैमली को मिली धमकियां, Pak मुकाबले में हार के बाद शमी का बचाव बना वजह!

Anushka and daughter Vamika

नई दिल्ली। बीते दिनों पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान से करारी हार मिली थी। मैच में भारतीय खिलाड़ियों को मिली इस करारी हार के बाद मोहम्मद शमी को मुस्लिम होने के लिए निशाना बनाया गया था जिसपर कप्तान विराट कोहली ने उनका (मोहम्मद शमी) समर्थन किया था। इसी बीच अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने शमी का बचाव करने पर विराट कोहली पर हमला किया है। एक यूजर ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की बेटी वामिका को बलात्कार तक की धमकी दे दी साथ ही उसकी तस्वीरें भी ऑनलाइन साझा कीं हैं। सोशल मीडिया पर यूजर द्वारा कोहली के लिए किए गए आपत्तिजनक ट्वीट के बाद इसपर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

प्रिंट एंड ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट स्वाति चतुर्वेदी ने एक ट्वीट में कहा, “इससे मुझे गुस्सा आता है। RW की एक बच्ची को रेप की धमकी क्योंकि @imVkohli ने कट्टरता के नाम से अच्छा काम किया और अपनी टीम के साथी का समर्थन किया। ये बड़े लोग जेल में हैं।”

एक दूसरे यूजर आदिल मोगल ने ट्वीट किया,”वे 9 महीने के बच्चे को बलात्कार की धमकी दे रहे हैं क्योंकि उसके पिता ने अपने साथी मुस्लिम साथी के लिए स्टैंड लिया था! सड़े हुए नहीं तो इस समाज को क्या कहेंगे?”।

एक ट्वीट में यूजर अम्या ने लिखा, “TW: रेप। स्क्रीन पर इसे पढ़कर मुझे बेचैनी होती है। यह सोचना पागलपन है कि ये लोग वास्तव में मौजूद हैं, और सबसे अधिक संभावना है कि वे हर दिन हमारे चारों ओर घूमते हैं।”

बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी पुरुष विश्व कप 2021 में भारत की हार के बाद टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी आलोचनाएं देखने को मिली थी। उन्हें केवल इसलिए ट्रोल किया गया क्योंकि वो एक मुस्लिम है। जिसके बाद विराट कोहली ने समर्थन के एक शो में एक बयान जारी किया और कहा, “मेरे लिए किसी के धर्म पर हमला करना सबसे दयनीय बात है जो एक इंसान कर सकता है। हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी किसी के धर्म को लेकर भेदभाव करने के बारे में सोचा भी नहीं है।” कोहली ने आगे कहा कि, “लोग अपनी निराशा को दूर करते हैं क्योंकि उन्हें इस तथ्य की कोई समझ नहीं है कि मोहम्मद शमी ने भारत और कितने मैचों में जीत हासिल की है। अगर लोग इसे और देश के लिए उनके जुनून को नजरअंदाज कर सकते हैं, तो ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने जीवन का एक मिनट भी उन पर बर्बाद नहीं करना चाहता। हम उनके साथ पूरी तरह खड़े हैं। हम उसे 200% वापस करते हैं। हमारे भाईचारे को हिलाया नहीं जा सकता।”

आपको बता दें, इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मिली नाकामी को लेकर सोशल मीडिया पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पांच साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने जैसी घृणित धमकी दी गई थी। धोनी की पत्नी साक्षी को उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर यह धमकी मिली थी।

Exit mobile version