News Room Post

ICC T-20 Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में तिलक वर्मा की धमाकेदार एंट्री, तीसरे स्थान पर पहुंचे, हार्दिक पंड्या बने नंबर वन ऑलराउंडर

नई दिल्ली। आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक-टू-बैक शतक लगाने के बाद तिलक वर्मा ने न केवल बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा, बल्कि अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी पीछे कर दिया है।

ट्रेविस हेड अब भी शीर्ष पर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज समाप्त होने के बाद आईसीसी ने जो नई टी20 रैंकिंग जारी की है, उसमें कई बदलाव देखने को मिले। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड अपनी नंबर वन की कुर्सी पर कायम हैं। वे 855 की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट 828 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

तिलक वर्मा सीधे तीसरे नंबर पर, सूर्या खिसके चौथे स्थान पर

इस बार की रैंकिंग में तिलक वर्मा ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है। 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर वे अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तिलक की रेटिंग 806 हो गई है, जो उन्हें सूर्यकुमार यादव से आगे ले गई है। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव को हल्का नुकसान हुआ है। वे अब 788 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी झटका

तिलक वर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन ने कई बल्लेबाजों की रैंकिंग पर असर डाला है। पाकिस्तान के बाबर आजम को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे अब 742 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, मोहम्मद रिजवान 719 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

रहमानुल्ला गुरबाज की टॉप 10 में एंट्री

इंग्लैंड के जॉस बटलर को भी नुकसान हुआ है और वे 717 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल 706 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका 672 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर हैं। इस बीच, अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज ने 636 रेटिंग के साथ टॉप 10 में एंट्री कर ली है।

Exit mobile version